आगरा: आज एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संभाषण का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने भारतीय सेना और वायु सेना के अदम्य साहस को सलाम किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के गौरव, साहस, शौर्य और बलिदान की अमिट गाथा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि 26 वर्ष पूर्व जम्मू काश्मीर के कारगिल सेक्टर में घुसपैठ की जानकारी भारतीय सेना को मिली, तो उन्होंने ऑपरेशन विजय नामक सैन्य कार्रवाई शुरू की। भारतीय वायुसेना ने भी ऑपरेशन सफेद सागर की शुरुआत की। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय हासिल की। इसलिए इस दिन को हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि कारगिल युद्ध न केवल एक सैन्य विजय अभियान था, बल्कि यह भारतीय जनता की एकजुटता, भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतीक भी बन गया। हमारे सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला नहीं खोया। उन्होंने हमें सिखाया कि देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, देशभक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं, कर्मों से साबित होती है।
कंपनी के पूर्व सीनियर एसयूओ रामू बघेल ने कहा कि युद्ध में अनेक वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। कुछ नाम जो सदैव हमारे हृदय में अंकित रहेंगे, उनमें कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे को उनके अदम्य साहस और नेतृत्व से दुश्मन के दांत खट्टे करने पर परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कैडेट विशाल रावत ने किया। आभार यूओ तमन्ना परमार ने किया तथा भूमिका सार्जेंट समायरा सिंह ने रखी।
संभाषण में कैडेट मोहित शर्मा, संजना, प्रियंका वर्मा, खुशी, खुशबू, हर्षिका, प्रियंका, अक्षय मुद्गल, दीक्षा भदोरिया, प्राची अग्रवाल, अनुष्का, अमन अल्वी, शगुन, मयंक, देवांग शर्मा, कार्तिकेय सिंह, करण यादव, सूरज तोमर ने भी अपने विचार रखें।
इससे पूर्व प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसयूओ लवकुश, सार्जेंट मेजर रोहित कर्दम, यामिनी चाहर, प्रिया चाहर, सार्जेंट मेजर संजना, सार्जेंट हिमांशु सिंह, हर्ष, राहुल देशवार, प्रतीक खंडेलवाल, आकाश सोलंकी, राखी, हिमांशी, सपना आदि उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025