Hathras, Uttar Pradesh, India. विकास खंड हाथरस की ग्राम पंचायत शाहपुर कला नयावास के प्रधान पद पर लोगों ने नयावास निवासी विश्व हिंदू महासंघ हाथरस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार पुत्र देशराज सिंह को अपना मत देकर विजयी बनाया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 262 वोट अधिक लेकर जीत हासिल की। यहां पर 262 मतों से अजय कुमार विजयी रहे। उनकी इस जीत को गांव के लोग उनके गांव के विकास की जीत मान रहे हैं। सभी ने अजय व उनके समर्थकों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। अजय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने उन्हें वोट देकर जिताया है। उस उम्मीद पर वह खरे उतरेंगे और अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर सम्भव काम कराने का प्रयास करेंगे।
Latest posts by Special Correspondent (see all)
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024