पटना। तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी पार्टी आरजेडी (RJD) से निष्कासन और उसके बाद अपने माता-पिता के लिए लिखा गया एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट है। तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच तेज प्रताप का पोस्ट लोगों की भावनाओं को छू गया है।
तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने माता-पिता के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।
इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने अपनी भावनाएं तो जाहिर की हीं, साथ ही पार्टी के कुछ नेताओं पर परोक्ष रूप से निशाना भी साधा। उन्होंने ‘जयचंद जैसे लालची लोग’ कहकर यह इशारा किया कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक महिला के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट हुई थी। दावा किया गया कि वे 12 साल से उस महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। यह पोस्ट सामने आने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। इसके बाद लालू यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
हालांकि तेज प्रताप ने इस पोस्ट पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और उनके खिलाफ एक साजिश के तहत यह फर्जी तस्वीर पोस्ट की गई थी। उन्होंने तस्वीर को एआई (AI) जनरेटेड और पूरी तरह फेक बताया।
अब देखना होगा कि इस पारिवारिक और राजनीतिक तूफान के बीच तेज प्रताप यादव का अगला कदम क्या होगा। लेकिन फिलहाल उनका भावनात्मक पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे एक बेटे की सच्ची भावना के रूप में देख रहे हैं।
-साभार सहित
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025