नाबालिग बेटी ने की माता पिता की हत्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार !

नाबालिग बेटी ने की माता पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कहानी बड़ी रोचक है

Crime

 

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले की पुलिस ने करीब एक पखवाड़े पहले हुई दंपति की हत्या के मामले में उनकी ही नाबालिग पुत्री को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कस्बा शिकारपुर के मोहल्ला फारूकी नगर में रात में रुद्र हाफिज पत्नी रेहाना के साथ अपने मकान के सामने सो रहे थे कि तभी उनकी हत्या कर दी गयी थी। घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक आडियो प्राप्त हुई, जिसमें मृतक दम्पत्ति की पुत्री एक युवक से नशे की गोलिया लाने के लिये कह रही है, लेकिन युवक गोली लाने से मना कर देता हैं। इसके बाद किशोरी पर शक हुआ तो उससे गहनता से पूछताछ की गई। इस पर उसने सारा राज उगल दिया।

किशोरी ने बताया कि कहीं बाहर जाने पर मां-बाप उसके साथ मारपीट करते थे। घर पर एक युवक सगीर का भी आना जाना था। मां के उससे संबंध थे। घर में सगीर को आए दिन अच्छी-अच्छी चीजें बनाकर खिलाई जाती थीं। सगीर उसके खिलाफ मां-बाप को भड़काता था। वारदात से दो-तीन दिन पहले वह घर से बाहर जाकर समोसा खा रही थी। सगीर ने यह बात घर जाकर बता दी। इसके बाद मां-बाप ने उसकी पिटाई की थी। इससे वह क्षुब्ध होकर उसने दोनों की हत्या की साजिश रची थी।

14 मार्च की शाम करीब पांच बजे अपने एक परिचित युवक बबलू को शब्बीर के फोन से कॉल किया था। बबलू से उसने नशे की गोलियां मंगाई थीं। बबलू ने एक बच्चे के हाथ से 20 गोलियों का एक पैकेट भिजवा दिया था। किशोरी ने इसके लिए बबलू को 500 रुपये और बच्चे को 5 रुपये दिए थे। उसी रात मां की चाय में 10 गोली व पिता के दूध में 10 गोली मिला दी थीं। जब दोनों गहरी नींद में सो गए तब रात करीब 12 बजे उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से मां रिहाना और पिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिए घर का दरवाजा बाहर से लगाकर पड़ोस के घर से सीढ़ी चढ़कर अपने घर आकर सो गई।

पुलिस ने किशोरी से पूछा कि उसने सिर पर ही वार क्यों किया तो उसने बताया कि तीन मार्च 2021 की रात को उसके ताऊ ने अपनी पत्नी शकीला व 2 बेटियों की सिर पर ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की थी। जिससे उसे पता चल गया था कि सिर पर वार करने से व्यक्ति की मौत जल्दी हो जाती है। हत्या के बाद घर के एक कमरे में रखे भूसे के ढेर में उसने कुल्हाड़ी छिपा दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। बबलू ने किशोरी को नगर के ही एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक अकील से नशे की गोलियां खरीदकर दी थीं। पुलिस ने आरोपी बबलू व उसके साथी अकील को भी गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात के दिन पूछताछ में आरोपी किशोरी ने पुलिस को बताया था कि घर का ताला बाहर से बंद कर मां-बाप बाहर ही सो गए थे। वह और अन्य बहन-भाई अंदर सोए हुए थे। पुलिस ने जब उसकी छोटी बहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि बड़ी बहन रात में अब्बू-अम्मी के पैर दबाने के लिए गई थी और देर रात तक उन्हीं के पास थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh