हेमलता दिवाकर कुशवाहा

आगरा नगर निगम में महापौर, वार्ड 71 और वार्ड 90 में किसकी जमानत बची, किसकी हुई जब्त, पढ़िए पूरी जानकारी

Election POLITICS

दहतोरा के भाजपा नेताओं ने वीरेन्द्र राजपूत को हराने की ठान रखी थी

 

Dr Bhanu Pratap Singh

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  नगर निगम चुनाव के महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने इस बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वार्ड 90 राममोहन नगर में भाजपा की विजेता प्रवीना राजावत के सामने सभी की जमानत जब्त हो गई है। वार्ड 71 दहतोरा में विजयी भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र राजपूत के सामने एक प्रत्याशी अपनी जमानत बचा सका है। इन दोनों वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता ही विद्रोही प्रत्याशी के रूप में खड़े थे। यहां हम महापौर और दोनों वार्ड के बारे में हर प्रत्याशी की जानकारी दे रहे हैं।

 

वार्ड 71 दहतोरा के भाजपा नेताओं ने तो भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र राजपूत को हराने का पूरा इंतजाम कर रखा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उनके बारे में अनेक प्रकार की अफवाहें भी फैलाई गईं। आपत्ति इस पर भी थी कि दहतोरा के किसी व्यक्ति को टिकट क्यों नहीं दिया गया है। वीरेन्द्र राजपूत घोघई के रहने वाले हैं। पूरी दम लगाने के बाद भी कमल को खिलने से रोक न सके।

आगरा नगर निगम में 17 पार्षद अंगूठा टेक, 4 प्राइमरी पास, 13 ‘अन्य’ पास, इनमें 20 BJP के

वार्ड 90 रामोहन नगर से भाजपा की मंजू वार्ष्णेय (निवासी शास्त्रीपुरम) काफी समय से सक्रिय थीं। उन्होंने करीब 6000 वोट भी बनवाए थे। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। यहां से प्रवीना राजावत को टिकट मिला। मंजू वार्ष्णेय ने विद्रोही प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। उन्हें आशा थी कि 6000 वोट में से आधे भी मिल गए तो जीत सुनिश्चित है। परिणाम आशा के विपरीत रहा। उन्हें 635 वोट में ही संतोष करना पड़ा। शुरुआत में जो लोग उनके साथे थे, उनमें से कई ने हवा के रुख को भांपा और प्रवीना राजावत के साथ चले गए। मंजू वार्ष्णेय को यह मलाल है कि भाजपा का कोई बड़ा नेता बात करने नहीं आया। वे पर्चा वापस लेने के लिए तैयार बैठी थीं। जब तक कुछ लोग आए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रवीना राजावत ने भी उनसे बात की थी लेकिन बात बन न सकी।

मधु दीदी आगरा
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का स्वागत करते ब्रह्माकुमारीज शास्त्रीपुरम आगरा की बहनें मधु दीदी और शालू दीदी।

आगरा नगर निगम महापौर पद का चुनाव

कुल मतदाता 1467794

कुल पड़े मत 526767 (86 मत रद्द)

विधिमान्य मत 526681

मतदान का प्रतिशत 35.89

नाम, पार्टी, प्राप्त मत, प्रतिशत

हेमलता दिवाकर कुशवाहा, भाजपा, 267925 (50.87 मतों के साथ विजेता)

लता वाल्मीकि, बहुजन समाज पार्टी, 159457 (30.28 प्रतिशत)

जूही प्रकाश, समाजवादी पार्टी, 47703 (9.06 प्रतिशत)

लता कुमारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 18246 (3.46 प्रतिशत)

सुनीता, आम आदमी पार्टी, 7504  (1.42 प्रतिशत)

सविता, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), 7238 (1.37 प्रतिशत)

सरोज, निर्दलीय, 6346 (1.2 प्रतिशत)

कमलेश, निर्दलीय, 3819, (0.73 प्रतिशत)

रामदेवी पाथरे, पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी, 2674 (0.51 प्रतिशत)

सुजाता, जन अधिकार पार्टी, 1783 (0.34 प्रतिशत)

जमानत बचाने के लिए 87,780 मत चाहिए। बसपा प्रत्याशी को छोड़कर अन्य सभी की जमानत जब्त हो गई है।

 

वार्ड 90-राममोहन नगर

कुल मतदाता 17388

कुल पड़े मत 5871

मतदान प्रतिशत 33.76 प्रतिशत

नाम, पार्टी, प्राप्त मत

प्रवीना राजावत, भाजपा, 3500 (विजयी)

सुजाता लाल मानव, बसपा, 924

मंजू वार्ष्णेय, निर्दलीय 635

करुणा गौतम, समाजवादी पार्टी, 391

गायत्री कुमारी, आम आदमी पार्टी, 242

निलेश शर्मा, निर्दलीय, 125

जमानत बचाने के लिए 978 मत चाहिए। इस तरह प्रवीना राजावत के सामने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।

वीरेन्द्र राजपूत
वार्ड 71 दहतोरा के पार्षद वीरेन्द्र राजदपूत का स्वागत करते ब्रह्माकुमारीज शास्त्रीपुरम आगरा की बहनें मधु दीदी और शालू दीदी।

वार्ड 71-दहतोरा

कुल मतदाता 11390

कुल वोटिंग 5595

नाम, पार्टी, प्राप्त मत

वीरेन्द्र राजपूत, भारतीय जनता पार्टी,  2035 (विजयी)

हरीकिशन सिंह, निर्दलीय, 1790

सोनपाल, समाजवादी पार्टी, 729

खेम सिंह, बहुजन समाज पार्टी, 626

शेरू, निर्दलीय, 328

तुलसीदास, निर्दलीय, 28

जमानत बचाने के लिए 932 वोट चाहिए। हरिकिशन को छोड़ सभी की जमानत जब्त हो गई।

 

आगर नगर निगमः वार्ड 95 बाग फरजाना में मतदाताओं ने डॉक्टरों की अपील को कूड़ेदान में फेंका, भाजपा प्रत्याशी को जिताया

Dr. Bhanu Pratap Singh