आगरा में मंत्री जयवीर सिंह ने किया सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, 25 जोड़ों ने लिए सात फेरे

स्थानीय समाचार

आगरा: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा आगरा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को जी.एल. रिसोर्ट, ककरारी, देवरी रोड, आगरा में आयोजित सर्वजातीय-सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामाजिक समरसता, सद्भाव और सहयोग की मिसाल पेश करते हैं।

कार्यक्रम में 25 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जयवीर सिंह के साथ विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे भी मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, क्योंकि इनका उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है ताकि वे अपनी बेटियों की शादी सम्मानजनक ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

समारोह के आयोजक समाजसेवी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह और रौतान सिंह की मंत्री ने विशेष सराहना की। रौतान सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिनमें मुस्लिम समुदाय के जोड़े भी शामिल हैं। सभी नवविवाहित जोड़ों को वस्त्र, घरेलू उपयोग की सामग्री और उपहार स्वरूप आवश्यक सामान भेंट किया गया, साथ ही सामूहिक भोज की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम के समापन पर सभी जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। समारोह का माहौल सामाजिक एकता और सौहार्द की भावना से ओतप्रोत रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh