क़ई बॉलीवुड सेलेब्स को भी भेजा गया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, लेकिन कंगना रनौत का नाम शामिल नहीं

ENTERTAINMENT

 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के जाने माने हस्तियों को आमंत्रित किया है। इस सूची में 3 हजार VVIP समेत कुल 7 हजार लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। इस लिस्ट में ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया का नाम भी शामिल है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम शामिल नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तो 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। अब दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को ट्रस्ट ने न्योता भेजा है।

इन सेलेब्स के नाम हैं शामिल

बात करें मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों की तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अमिताभ बच्चन, रामायण के राम-सीता यानी दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, अक्षय कुमार, आशा भोसले को न्योता भेजा गया है। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे बताया जा रहा है। करीब 3 घंटे तक ये कार्यक्रम चलेगा।

राम मंदिर उद्घाटन समारोह

इस सूची में कुल 3000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोगों का नाम शामिल है। मशहूर हस्तियों के अलावा साल 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी न्योता भेजा गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडाणी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh