मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उन्होंने यह पद संभाला जो 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद रिक्त हो गया था। शपथ ग्रहण के दौरान “अजित दादा अमर रहें” के नारे गूंजते रहे और समारोह का माहौल भावुक बना रहा। सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं।
लोकभवन में आयोजित शपथ समारोह बेहद संक्षिप्त रहा और लगभग दस मिनट में पूरा हो गया। सफेद साड़ी में पहुंचीं सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल की नेता के रूप में मंच पर आमंत्रित किया गया। राज्यपाल की मौजूदगी में उन्होंने मराठी भाषा में शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे भी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हुआ।
शपथ ग्रहण से पहले एनसीपी विधायक दल ने सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को अपना नेता चुना था। इसके बाद पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत कई नेता मौजूद रहे।
सुनेत्रा पवार को ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण और सतत पहल के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए जाना जाता है। राज्यसभा सदस्य के रूप में भी उन्होंने समावेशी विकास से जुड़े मुद्दों पर काम किया है। वर्ष 2010 में उन्होंने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक गैर-सरकारी संगठन की स्थापना की थी, जिसके माध्यम से जल संरक्षण, जैव विविधता और सामुदायिक अभियानों पर काम किया गया।
- एपस्टीन विवाद में आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी: पवन खेड़ा ने पूछे तीन सवाल, विदेश मंत्रालय ने दावों को किया सिरे से खारिज - January 31, 2026
- एपस्टीन ई-मेल विवाद: विदेश मंत्रालय ने दावों को नकारा, कहा- ‘इजराइल यात्रा’ को छोड़कर बाकी सब झूठ और बकवास - January 31, 2026
- यूपी के 33 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी सीबीआई जांच की गाज, निर्दोष को लूट-चोरी में फंसाने के मामले में बड़ा एक्शन - January 31, 2026