मिट्टी में मिली माफिया मुख्तार की सल्तनत: 605 करोड़ की संपत्ति पर योगी का बुलडोजर

REGIONAL

बांदा। यूपी को माफिया मुक्त प्रदेश बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प लगभग पूरा हो चुका है। कभी पूरे उत्तर भारत को अपने माफिया गठजोड़ से आतंकित रखने वाले बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पूरी सल्तनत मिट्टी में मिल चुकी है।

योगीराज में माफिया के खिलाफ ना सिर्फ अदालतों में प्रभावी पैरवी चल रही है बल्कि एक के बाद एक उसके जघन्य अपराधों की सजा मिल रही है, कोर्ट से बाहर भी मुख्तार के पूरे माफिया साम्राज्य को तहस नहस करने की कार्रवाइयां लगातार चल रही हैं। इसी का नतीजा है कि मुख्तार अंसारी की अवैध तरीकों से बनाई गई 605 करोड़ से अधिक की संपत्ति को योगी सरकार ने जब्त और ध्वस्त करा दिया है।

योगी सरकार की मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रभावी पैरवी का ही नतीजा है कि बीते 15 महीने में माफिया को 7 मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। इसमें उम्रकैद जैसी अधिकतम सजा भी शामिल है। मुख्तार के खिलाफ कुल 65 मामले दर्ज हैं। वहीं माफिया के नेक्सस को तोड़ने के लिए उसके पूरे गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया।

माफिया के आर्थिक साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने के लिए 317 करोड़ 97 लाख 90 हजार 709 रुपये की सम्पत्ति अबतक जब्त की जा चुकी है। यही नहीं, 287 करोड़ 56 हजार 810 रुपए की अवैध संपत्ति को कब्जामुक्त और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को भी योगी राज में अंजाम दिया जा चुका है। इसका नतीजा यह है कि हर साल माफिया के अवैध धंधों को 215 करोड़ से अधिक की चपत लग रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh