यूपी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने गुरुवार को 11वीं सूची जारी कर दी है। बसपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट समेत छह और प्रत्याशी घोषित किए है। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी का नाम ऐलान किया है।
गोंडा से सौरभ मिश्र, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, सन्तकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी (SC) से शिव कुमार दोहरे, आजमगढ़ से मशहूद अहमद को टिकट दिया है। मायावती ने आजमगढ़ से तीसरी बार प्रत्याशी बदल दिया है।
पहले यहां से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया। इसके बाद सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया था। अब पत्नी की जगह पति मशहूद अहमद उम्मीदवार होंगे। वहीं संतकबीरनगर में भी बसपा ने तीसरी बार प्रत्याशी बदला है।
नौवीं सूची में मायावती ने संतकबीरनगर से दानिश को टिकट दिया था अब नदीम अशरफ को प्रत्याशी बना दिया है। इससे पहले बसपा ने संतकबीरनगर से आलम को प्रत्याशी बनाया था। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से आलोक कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025