Mathura (Uttar Pradesh, India)। कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान नौ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसी मुठभेड़ में मथुरा का एक लाल भी शहीद हो गया। शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर देर रात उसके पैतृक गांव पहुंच गया। शहीद सिपाही जितेंद्र को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की शव यात्रा में आईजी आगरा रेंज सतीश गणेश मौजूद रहे।
पैतृक गांव पहुंचा सिपाही का पार्थिव शरीर
कानपुर में बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद हुए मथुरा के लाल जितेंद्र का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव बरारी पहुंचा। शहीद के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जितेंद्र अमर रहे के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। जितेंद्र के अंतिम दर्शन के बाद उसके पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया। राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।
शव यात्रा में पहुंचे आईजी आगरा
बता दें कि मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके के बरारी गांव के रहने वाले थे। जितेंद्र कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे। जितेंद्र बदमाशों से हुई मुठभेड़ में शदीद हो गए। जितेंद्र वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। जितेंद्र के पार्थिव शरीर को कंधा देने के लिए आईजी आगरा रेंज ए सतीश गणेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर अंतिम विदाई दी।
बदमाशों को दिलाएंगे सजा
शहीद के शव यात्रा में शामिल होने पहुंचे आईजी आगरा रेंज ए सतीश गणेश ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ऐसे शहीद और ऐसी जन्मभूमि को नमन करता हूं जो वीर सपूतों को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शहीद के परिवार को सपोर्ट करेगा और हम लोग हर तरह से शहीद परिवार के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर में जो दहशत गर्द हैं उनके लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी बदमाश हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।