सराहनीय: नवजात बच्ची को मिला अपना घर

REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Firozabad (Uttar Pradesh, India) । करीब 10 दिन पूर्व मथुरा रिफाइनरी के पास सड़क पर पड़ी बच्ची को अब फिरोजाबाद में उसका घर मिल गया। यहीं नहीं निर्भया सेना की मदद से उसके लिए एफडी भी कराई गई है। मामला कुछ यूं है फिरोजाबाद निवासी बबलू शर्मा ट्रक चालक है। जो अपने कार्य से अन्य शहरों में जाते रहते हैं। 10 दिन पूर्व मथुरा में रिफाइनरी के नजदीक एक नवजात बच्ची जिसके शरीर पर डॉक्टरी पट्टी आदि लगी हुई मिली। बबलू शर्मा के अनुसार वह जब मथुरा रिफाइनरी के पास से गुजर रहे थे कि उन्हें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आवाज सुन पीछे जाकर देखा तो उन्होंने पाया कि एक नवजात बच्ची सड़क किनारे पड़ी हुई थी। इंसानियत के नाते बबलू बच्ची को घर ले आए और उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें बच्ची को अपने घर पर ही रखने को कहा।

निर्भया सेना ने कराई बच्ची के नाम एफडी  

इसकी जानकारी जब निर्भया सेना के जिला प्रवक्ता विनीत यादव को हुई तो वे अन्य पदाधिकारियों के साथ बबलू के घर पहुंच गए। बबलू के भाई प्रवीण ने बच्ची को गोद लेकर उसका नामकरण कराया (कीर्ति) वहीं, निर्भया सेना के सभी पदाधिकारी विनीत यादव समेत जिला प्रभारी रमा शर्मा, जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ डॉ. ममता अग्रवाल, महासचिव उत्तर प्रदेश कार्तिकय भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ पचौरी तथा वार्ड प्रभारी ओम कांत यादव ने बच्ची के नाम 10 हजार रुपए की एफडी कराई।