coronavurus

आगरा में कोरोना संक्रमित 2001 और मौतें 101, डरिए और घर में रहिए

Crime NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। अब कोरोनावायरस से डरने की जरूरत है। वही बात दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, इसका अनुपालन करें। भीड़ वाली जगह पर न जाएं। इसका कारण यह है कि आगरा में कोरोनावायरस का हमला तेज हो गया है। आज की तारीख तक 2001 कोरोना संक्रमित हुए हैं। एक और मौत के बाद मौतों की संख्या 101 हो गई है।

हस्तियां तक चपेट में

यह तो सबको पता है कि विधायक योगेन्द्र उपाध्याय का परिवार, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की पुत्रवधु, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, पुलिस के कई जवान समेत अनेक लोग कोरोना की चपेट में है। सामान्य जन से लेकर हस्तियां तक चपेट में हैं।

एक नजर आंकड़ों पर

आगरा में आज मिले कोरोना सकारात्मक मरीज 38

आगरा में अब तक कुल कोरोना सकारात्मक मरीज 2001

आगरा में आज ठीक हुए करोना संक्रमित मरीज 32

आगरा में अब तक आज ठीक हुए करोना संक्रमित मरीज 1606

आगरा में आज हुई मौतें 01

आगरा में अब तक हुई मौतें 101

आगरा में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 294

आगरा में अब तक लिए गए नमूने 61,085

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 80.26% आगरा जनपद में कुल कंटेनमेंट जोन 107