लखनऊ। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीषण हादसा हुआ। स्टेशन परिसर में बन रहे नवीन स्टेशन के लिए बनाए गए ढांचे पर लिंटर डालते समय शटरिंग टूटने से लिंटर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए। वहीं, इस हादसे को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे का ज़िम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवज़ा का ऐलान करे।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिये जाएंगे, और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर देकर, अपना लाभ काम किये बिना कमाकर निकल जाएगा तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा। मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे। हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे का ज़िम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवज़ा का ऐलान करे।
बता दें कि कन्नौज जिले में रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 2:20 बजे भीषण हादसा हो गया था। नवीन स्टेशन के लिए बनाए गए ढांचे पर लिंटर डालते समय शटरिंग टूटने से लिंटर भरभराकर गिर गया था। हादसे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। देर शाम तक मलबे से 26 मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025