मुंबई (अनिल बेदाग): भारत की प्रमुख कंटेंट पावरहाउस कंपनी जियो स्टूडियोज़ एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इसकी तीन आगामी फिल्मों घमासान, साली मोहब्बत और बन टिक्की का चयन प्रतिष्ठित 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया है।
ये फिल्में “भारत से दुनिया तक” नामक विशेष रूप से तैयार किए गए सेक्शन में प्रदर्शित होंगी। इस सेक्शन में तीन अलग-अलग शैलियों की फिल्में शामिल की गई हैं, जो एक साथ देखने पर भारत के फ़िल्मों की बहुआयामी और परतदार तस्वीर पेश करती हैं। ग्रामीण जीवन की गहराइयों से लेकर शहरी जीवन की जटिलताओं तक, ये फिल्में भारतीय मूल्यों, जज़्बे और बदलती पहचान का विस्तृत परिदृश्य प्रस्तुत करती हैं।
यह फेस्टीवल 18 से 21 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित होगा, जिसमें जियो स्टूडियोज़ की फिल्मों को ख़ास सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा।
-up18News
- UGC 2026 कानून पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा को घेरा, बोले— सरकार का दोहरा रवैया आया सामने - January 31, 2026
- यूपी में दो ग्राम पंचायतों के बदले नाम; फिरोजाबाद और हरदोई के प्रस्तावों को सीएम योगी ने दी मंजूरी - January 31, 2026
- योगी सरकार ने 6 IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; नगेंद्र प्रताप आगरा के नए मंडलायुक्त नियुक्त - January 31, 2026