कल्चरल स्प्लेंडर -ए रनवे ओफ हेरिटेज थीम, तीन दर्जन से अधिक डिजाइन पेश
फैशन अवार्ड आगरा के साथ देश के भावी डिजाइनर्स को प्रतिभा दिखाने का मंच
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. डिजाइनिंग के क्षेत्र में सर्वाधिक लोकप्रिय है आईफा फैशन अवॉर्ड। इसका भावी फैशन डिजाइनर को बेसब्री से इंतजार रहता है।आखिरकार वह स्वर्णिम काल आ ही गया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड आर्टस संस्थान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने 19वें एनुअल अवॉर्ड्स फंक्शन का आयोजन 9 नवंबर को होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में किया।
संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि इस वर्ष शो की थीम कल्चरल स्प्लेंडर- ए रनवे ऑफ हेरिटेज थी। इसमें आगरा शहर ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न शहरों से आए भावी फैशन डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटिविटी को उजागर किया। लगातार 19 वर्षों से आयोजित इस ईवेंट में नेशनल लेवल की जानी मानी मॉडल द्वारा भावी डिजाइनर्स के ड्रेसेस को 4 सीक्वेंस में प्रस्तुत किया गया।
पहला सीक्वेंस एथेनिक ड्रेसेस का रहा जिसमें एप्रीकॉट पीच कलर के लहंगे, साड़ियां तथा शरारा गरारा की वेरिएशन दिखाई गई। दूसरे सीक्वेंस में एलीमेंटल ब्लू कलर में फ्यूजन आउटफिट प्रस्तुत किए गए। इस राउंड में भारतीय सभ्यता के विभिन्न रंगों को बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। डेनिम फैब्रिक का इस्तेमाल आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए किया गया। तीसरे सीक्वेंस में फॉन्डेंट पिंक कलर में इंडियन बार्बी थीम पर गाउनस का कलेक्शन प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए विभिन्न प्रकार के फैब्रिक तथा टेक्निक का इस्तेमाल किया गया।
चौथे सीक्वेंस में क्रिएटिव आउटफिट प्रस्तुत किए गए जिसकी थीम थी “पंचतत्व”। इस राउंड के माध्यम से भारत की उपलब्धियां तथा भारत में हुए कुछ घटनाओं को प्रस्तुत किया गया है। इस राउंड में विभिन्न थीम पर ड्रेस डिजाइन की गई जैसे की G-20, चंद्रयान 3 तथा 100 मेडल एशियन गेम्स को प्रस्तुत किया गया।
संस्थान की सी ओ ओ रुचि सारस्वत ने बताया कि यह सिर्फ एक फैशन शो न होकर आज देश के भावी डिजाइनर्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो कि उनके भविष्य में काफी सहायक होता है। संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि यह फैशन अवार्ड आगरा ही नहीं बल्कि देश के भावी डिजाइनर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। अवॉर्ड्स के निर्णायक मंडल में कोमिला सुनेजा धर, रिचा बंसल तथा आंचल मगन मौजूद रहे।
इस अवसर पर शहर की 14 शख्सियतों को भी फैशनतंत्रा आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. जयदीप मल्होत्रा को स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, हिमांगी करीरा को फैशन इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, रचित बंसल को इंस्टाग्राम पेज ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, आशिता बत्रा को वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, हरभजन सिंह बाहिया को सोशल एंबेसडर ऑफ द ईयर की कैटेगरी में, राहुल अग्रवाल को फिटनेस कोच ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, वैशाली भदौरिया को मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर की कैटेगरी में, धनिष्ठा खुल्लर को फूड इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, अनुष्का अग्रवाल को फोटोग्राफर ऑफ द ईयर की कैटेगरी में, अक्षय कुमार को शैफ ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, अलका महाजन को फैशन लीजेंड ऑफ द ईयर की कैटेगरी में तथा आशीष अरोरा को इवेंट मैनेजर ऑफ द ईयर की कैटेगरी में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फैशनतंत्रा की पूनम सचदेवा, कोमिला सुनेजा धर, रिचा बंसल तथा आंचल मगन एवं संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने संयुक्त रूप से किया। शो का सीक्वेंस डिजाइन करने में सिमरन सक्सेना का सहयोग रहा। बैकस्टेज का कार्य संभालने और कार्यक्रम सफल बनाने में श्रुति अग्रवाल, प्रतीक चौहान, आदि लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजेश गोयल, सुशील गुप्ता, नीतू चौधरी, पवन आगरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
- The Revolutionary AI Health Monitoring Tool Every Indian Should Know About - September 17, 2024
- आगरा का शास्त्रीपुरम: जलभराव की समस्या और जनता का संघर्ष - September 17, 2024
- ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को ड्रामा बताया - September 17, 2024