लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया अलायंस को एक के बाद एक कई झटके लगते जा रहे हैं। कभी सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पा रही तो कभी कांग्रेस के नेता पाला बदल रहे हैं। अब जम्मू-कश्मीर में भी इंडिया गठबंधन को झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अब इस गठबंधन को झटका दिया है।
उमर अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कह दिया है कि लोकसभा में सीटों पर कोई गुंजाइश नहीं है। हम विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान पीडीपी पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे इंडी अलायंस में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी इंडी अलायंस में शामिल नहीं होता।
पीएम मोदी के दौरे पर कही ये बाद
उमर ने पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से कुछ भी नया सामने नहीं आया। लोगों को उम्मीद थी कि वह जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली, चुनाव, रोजगार और अन्य स्थानीय मुद्दों पर बात करेंगे, लेकिन पीएम इन चुप रहे। प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र की बहाली पर कोई शब्द नहीं बोले।
-एजेंसी
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025