dr bhanu pratap singh

मथुरा-वृंदावन से लेकर कैलाश पर्वत तक के दर्शन कराए, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह पर पड़ी प्रेम से पगी लाठियां

ENTERTAINMENT

डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने शिवरात्रि के अवसर पर कराया शिव रुद्राभिषेकम् और महाशिवरात्रि पूजनम्

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

 Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने माता झंडेवालान मंदिर परिसर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव रुद्राभिषेकम् और महाशिवरात्रि पूजनम् कार्यक्रम किया। शिव, पार्वती, नंदी, रुद्र, हनुमान, राधा, कृष्ण, गोपी, गोप के स्वरूपों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मथुरा-वृंदावन से लेकर कैलाश पर्वत तक के दर्शन कराए गए। ओम नमः शिवाय, राधे-राधे और बांके बिहारी लाल की जयकार होती रही।

आगरा में कोई कार्यक्रम हो और फूलों की होली न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। इसलिए अंत में शानदार फूलों की होली हुई। दर्शकों पर पुष्पवर्षा की गई। राधा-कृष्ण के स्वरूपों ने दर्शकों के साथ भी नृत्य किया। हनुमान जी के स्वरूप ने गदा मारकर कुछ भक्तों को धन्य कर दिया।

To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp

देखते ही देखते लट्ठमार होली होने लगी। नीलम सिंह ने अपने पति स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह के साथ लट्ठमार होली खेली। प्रेम से पगी लाठी खाकर निहाल हो गए। भक्तिभाव का ऐसा भाव उत्पन्न हुआ कि एके सिंह स्वयं को नृत्य करने से रोक न सके। पियूष अग्रवाल ने प्रेम गीत प्रस्तुत किया। प्रबल प्रताप सिंह ने संचालन किया।

AK singh
भक्ति में सराबोर एके सिंह।

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, पूरन डावर, आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद जी, पंकज खंडेलवाल, डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. मनोज पमार (संपादक हिन्दुस्तान), डॉ. अनूप गोयल, डॉ. वेद त्रिपाठी, डॉ. हृदेश चौधरी, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, संजय तोमर, राधा तोमर, अरविंद सिंह (संपादक), विवेक जैन, अखिलेश चौधरी, डॉ. वत्सला प्रभाकर, श्रुति सिन्हा, डॉ. पंचशील शर्मा, डॉ. वेद त्रिपाठी, मधुकर चतुर्वेदी, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल, बंटी ग्रोवर, राजकुमार पथिक, डॉ. अमित अग्रवाल, कुलदीप आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

AK singh
एके सिंह का परिवार।
Dr. Bhanu Pratap Singh