आगरा। आयकर विभाग की वेबसाइट सोमवार को सुबह 10 बजे से पहले कुछ देर तक तो चली, मगर उसके बाद से पूरी तरह क्रैश हो गई। लगातार दूसरे दिन करदाताओं और अधिवक्ताओं की हालत ‘क्रैश, रिफ्रेश एंड क्राई’ जैसी हो गई।
पंद्रह सितम्बर को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के बावजूद सुबह 10 बजे के बाद पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया। इससे लाखों लोग अपना रिटर्न फाइल और एडवांस टैक्स जमा नहीं कर पाए।
एक दिन पहले भी यह वेबसाइट दिनभर ठप रही थी। रात 11 बजे के बाद पोर्टल चालू हुआ तो अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट पूरी रात जागकर रिटर्न फाइल करते रहे। सोमवार की सुबह भी साढ़े सात बजे से 10 बजे तक साइट कुछ देर चली, मगर उसके बाद फिर क्रैश हो गई।
अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में लोग रिटर्न फाइल करने पहुंचते हैं। इस बार देश भर से रिकॉर्ड 12 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल हो चुके हैं, जबकि पहले यह संख्या लाखों में होती थी। इतनी अधिक बढ़ोतरी के बावजूद आयकर विभाग ने पोर्टल को अपग्रेड नहीं किया, नतीजतन साइट बार-बार लोड सहन न कर पाने से क्रैश हो रही है। साइट बार-बार क्रैश होने से अधिवक्ताओं और सीए का आक्रोश और निराशा चरम पर है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025