यूपी के मथुरा जिले में थाना गोविंद नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी जेठानी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाविद्या कालोनी में गिलट की पायल बनाते समय ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से एक महिला की मृत्यु हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई मकानों में भी दरार आ गईं। पुलिस ने महिला का क्षत विक्षत शव को एकत्रित करके मोर्चरी में भिजवाया है।
80 फुटा रोड स्थित सेक्टर एफ में बुधवार दोपहर 12 बजे एक मकान में ऑक्सीजन सिलिंडर फट गया। हादसे में संजना की मौत हो गई। उनकी जेठानी मीना और भतीजा ठाकुर घायल हो गया। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर आ गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। लोगों ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि ऐसा लगा कि कहीं बम फट गया है। इस धमाके में महिला की लाश के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को शव के चीथड़ों को बंटोरना पड़ गया।
मकानों में आ गई दरारें
हादसा गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महाविद्या कॉलोनी में हुआ है. 80 फुटा रोड स्थित सेक्टर एफ में बुधवार दोपहर एक मकान में गिलट की पायल बनाई जा रही थीं. तभी आक्सीजन सिलंडर तेज आवाज के साथ फट गया. हादसे में संजना नाम की महिला की मौत हो गई. उसके चीथड़े उड़ गए जबकि उसकी जेठानी मीना ओर भतीजा ठाकुर घायल हो गए. धमाका इतनी तेज था कि मानो कहीं बम फट गया हो. इससे कई मकानों में दरार आ गईं. पुलिस ने महिला के शव के चीथड़े बंटोरे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
साभार सहित
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025