Dr MPS group

कोरोना काल में डॉ. एमपीएस कॉलेज के मैनेजमैन्ट छात्रों को मिली Job

PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस के मैनेजमैन्ट डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में ऑनलाइन इन्टरव्यू में चयन हुआ है। दिग्गज कंपनियों में तकरीबन 3 से 4 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी पाकर छात्र-छात्राओं ने अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है।

प्रबन्धन विभाग के छात्रों का विभिन्न कंपनियों द्वारा किये गये इन साक्षात्कारों में एम.बी.ए. एवं बी.बी.ए. फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रा दिव्या सिंह का चयन लाइट स्पीड लॉजिस्टिक में 3 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर हुआ है। छात्र गोविन्द गुप्ता का चयन 1.50 लाख के सालाना पैकेज पर एक्सिस बैंक में हुआ है। अमन माहेश्वरी का चयन एक्सिस बैंक में 1.50 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर हुआ। अखिल अग्रवाल का चयन ए.वी.एस. इण्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के पद पर 1.80 लाख रुपये के सालाना पैकेज हुआ है। साक्षी जैन का चयन ए.वी.एस. इण्टरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में एच.आर. एक्जीक्यूटिव के पद पर 1.80 लाख रुपये के सालाना पैकेज हुआ है।

छात्रों के चयन पर डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं को-चेयरपर्सन नीलम सिंह ने शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि डॉ. एमपीएस ग्रुप से पासआउट छात्र देश- विदेश में सफलता के परचम लहराते रहे हैं। छात्रों के व्यक्तिगत साक्षात्कार में कम्पनियाँ छात्रों के व्यक्तित्व, व्यावहारिक एवं व्यावसायिक ज्ञान का आंकलन कर उनका चयन करती हैं। डॉ. एमपीएस ग्रुप के छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की तैयारी पहले सेमेस्टर से ही कराई जाती है।

छात्रों के चयन पर डीन डा. एके गोयल एवं प्रबन्धन विभागाध्यक्ष मुदित साहनी ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा- जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश न होकर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्रबन्धन विभाग के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

छात्रों की फीस में राहत के लिए फाइनेन्सपीयर से करार

इस बीच डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल एवं डॉ. एम.पी.एस. ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस ने एक अनूठी पहल करते हुये अपने संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों एवं नये छात्रों के लिए फीस जमा करने में सहूलियत देने के उद्देश्य से देश की जानी मानी फाइनेन्स कम्पनी फाइनेन्सपीयर के साथ करार किया।  

इस करार के अन्तर्गत छात्र अपनी सम्पूर्ण वर्ष की फीस आसान मासिक किश्तों में दे सकते हैं एवं इस सुविधा के लिए जो भी ब्याज, फाइल चार्ज अथवा अन्य शुल्क लगेगा वह संस्थान वहन करेगा। छात्रों अथवा अभिभावकों के लिए यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी। डॉ. एम.पी.एस. ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह एवं को-चेयरपर्सन श्रीमती नीलम सिंह ने वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से जुड़ते हुये औपचारिक घोषणा की।

डॉ. एम.पी.एस. वल्र्ड स्कूल के प्रधानाचार्य चार्ल्स क्लेरेन्स ने बताया कि इस सुविधा के आरम्भ होने से अभिभावकों की समस्या का समाधान काफी हद तक हो जायेगा। आर्थिक तंगी के कारण एक साथ फीस ना जमा कर पाने की स्थिति में इस सुविधा का लाभ मिलेगा। डीन डॉ. ए.के. गोयल के अनुसार स्कूल के साथ-साथ कालेज के छात्रों को भी इस सुविधा का भरपूर लाभ मिलेगा। यह जानकारी डीन कॉरपोरेट डॉ पियूश अग्रवाल ने दी।