यूपी के बदायूं में राणा सांगा के सम्मान में उमड़ा जन सैलाब, सांसद सुमन की सदस्यता और सपा की मान्यता समाप्त करने की उठी मांग

स्थानीय समाचार

विवादास्पद बयान को लेकर सपा सांसद का पुतला फूंका।

क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के आह्वान पर प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षत्रिय महाराणा प्रताप चौक पर जुटे। राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, राणा सांगा अमर रहे के नारे लगाते हुए सपा सांसद के विरुद्ध नारेबाजी और पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देश के राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति को विवादित बयान देने वाले सपा सांसद की सदस्यता और सपा की मान्यता समाप्त करने और आपत्ति जनक बयान को संसद की कार्यवाही से हटाए जाने की मांग को लेकर मांग पत्र प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि संसद में सपा सांसद द्वारा दिया गया बयान घोर आपत्तिजनक है। ऐसे बयान को संसद की कार्यवाही से तत्काल हटाया जाए और जन जन की आस्था के केंद्र शूरवीर राणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित, अशिष्ट और घोर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा सांसद की सदस्यता समाप्त हो साथ ही विवादित बयान का समर्थन किए जाने के कारण सपा की मान्यता समाप्त की जाए।

क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को नेता और दल हल्के में न ले। अनावश्यक बयानबाजी नही रुकी और समाज का धैर्य जवाब दे गया तो रामजीलाल सुमन जैसे नेताओं का निकलना मुश्किल हो जायेगा।

मंडल उपाध्यक्ष गोपाली सिंह ने कहा सपा अध्यक्ष रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते हैं तो समाज उनके सांसदों और विधायकों के आवास की ओर कूच करने को विवश होगा।

मंडल संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया ने कहा रामजीलाल सुमन जैसे नेता बौद्धिक रूप से दिवालिया हो गए हैं।

इस अवसर पर विजय रतन सिंह, डॉ एस के सिंह, राजपाल सिंह राठौड़, राम प्रताप सिंह, राकेश सिंह, वेदपाल सिंह, अखिलेश चौहान, रवि प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह, दीपक चौहान, अरविन्द सिंह परमार एडवोकेट, दिनेश सिंह एडवोकेट, सौरभ सिंह, मोहित तोमर, अवनीश सोलंकी, मनोज कुमार सिंह, पिंटू सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, धीरेश कुमार सिंह, शेर बहादुर सिंह, विपिन कुमार सिंह, राजपाल सिंह, पुलकित सिंह, करुणेश सिंह, राकेश सिंह, रतन वीर सिंह तोमर, महीपाल सिंह,मनोज सिंह ,धीरज सिंह ,राणा प्रताप सिंह ,गिरीश सिसोदिया ,अंकित सिंह, भानु प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह, रणजीत सिंह ,रविंद्र सिंह ,सुरेश पाल सिंह, अर्जुन सिंह, विपिन सिंह सहित क्षत्रिय महासभा, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट, क्षत्रिय समाज विकास समिति, क्षत्रिय युवा सभा, क्षत्रिय अधिवक्ता सभा, क्षत्रिय व्यापार सभा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh