पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद ने चेतावनी दी है कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो यहां श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे। फैसलाबाद में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शेख रशीद ने कहा, ‘मौजूदा गठबंधन सरकार दिशाहीन है और स्थिति को काबू करने में नाकाम है।’
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने इस स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा, ‘अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो पाकिस्तान में श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार होगी।’
एक महीने में 6 बिलियन डालर की कमी- पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में एक महीने के भीतर 6 बिलियन अमरीकी डालर की कमी हो गई है। उन्होंने कहा, ‘शहबाज शरीफ आपको देश को संबोधित करना चाहिए और बताना चाहिए कि आप अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में जाने वाले हैं या नहीं’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर देश में गृह युद्ध की रणनीति बनाने का आरोप लगाया है। शहबाज ने इसके लिए इमरान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
‘देश के हीरो बन गए थे इमरान खान’
रशीद ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि पार्टियों के एक गठबंधन जिसने पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सफलतापूर्वक गिरा दिया था। हालांकि, इमरान खान को हटाने के बावजूद वह देश के नायक बन गए थे।
-एजेंसियां
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025