Hathras (Uttar Pradesh, India)। कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल तक लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक और हेल्पलाइन (1800-180-5146) जारी किया है। यह हेल्पलाइन सिर्फ प्राइवेट मेडिकल स्टोर चला रहे फार्मासिस्ट, आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी के लिए होगी।
प्रदेश सरकार ने जारी की नई हेल्पलाइन
प्रमुख सचिव- स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है जब इसके लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को फौरन अस्पताल लाया जाए, टेस्ट हो और अगर पाजिटिव है तो तुंरत इलाज शुरू हो। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग बुखार, खांसी की दवा मेडिकल स्टोर से लेते हैं। मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट को ऐसे किसी भी व्यक्ति की डिटेल इस हेल्पलाइन नंबर पर बताना है। इससे हम उस शख्स को फालोअप कर सकेंगे और अगर वह कोरोना के लक्षण की गिरफ्त में आता है तो उसका इलाज करवा सकेंगे।
आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी देना होगी सूचना
प्रमुख सचिव ने कहा कि यह हेल्पलाइन आम जनता के लिए नहीं है। इस पर प्राइवेट फार्मासिस्ट के अलावा आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी काल कर सकेंगी। आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी भी अपने संपर्क में आए किसी भी बुखार, खांसी के लक्षण वाले व्यक्ति के बारे में इस हेल्पलाइन पर सूचित कर सकेंगी। आम जनता के लिए पहले से ही हेल्पलाइन नंबर (1800-180-5145) चल रही है जिसपर वह अपनी समस्या बयान कर सकते हैं।
- अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल ने कहा, भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों का संरक्षण हिंदी भाषा से ही संभव - July 12, 2025
- आश्चर्य का क्षण: जब कूल्हा प्रत्यारोपित मरीज एक सप्ताह में चला बिना सहारे - July 12, 2025
- एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 : पूरन डावर ने कहा, सरकार और उद्योग जगत के बीच बनेगा प्रगति का सेतु - July 11, 2025