घर बैठे मिलेंगे निःशुल्क गर्भनिरोधक साधन

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अब ‘‘होम डिलेवरी ऑफ कंट्रासेप्टिव थ्रू आशा’’ योजना के तहत गर्भनिरोधक साधनों का मुफ्त में वितरण किया जाएगा। अभी तक निःशुल्क सुविधा सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम सब सेंटर स्तर पर ही उपलब्ध थी। कार्यकर्ताओं से कंडोम और गर्भनिरोधक गोली घर मंगाने पर न्यूनतम भुगतान करना पड़ता था। कंडोम व माला एन के लिये 1 रुपये जबकि ईसीपी के लिये 2 रुपये देने पड़ते थे। शासन स्तर पर इस सुविधा के निःशुल्क किये जाने का निर्णय होने के बाद मिशन निदेशक के पत्र में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है । पत्र में इस कार्य को प्राथमिकता में शामिल करने को कहा गया है।

सीएमओ ने दी जानकारी 
निर्णय के अनुसार योजना के तहत अलग से दी जाने वाली गर्भनिरोधक सामग्रियों की योजना समाप्त की जा चुकी है। अब चिकित्सा इकाईयों के अलावा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी मुफ्त आपूर्ति के गर्भ निरोधक साधन कंडोम, ओरल पिल्स और ई-पिल्स का वितरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि निर्णय के अनुसार कार्य किया जा रहा है। संबंध में चिकित्सा इकाईयों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। जनपद स्तर पर उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान किया जाता है। डीएफपीएस आशीष शर्मा के द्वारा फीडबैक मिलता है।

शत-प्रतिशत उपलब्धता में आसानी  
डिस्ट्रिक्ट फ़ैमिली प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजर, विजय पाल सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री की इंडेंटिंग भी अब मैनुअल नहीं होगी। फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एफपी-एलएमआईएस) पोर्टल के जरिये ही ऑनलाइन इंडेंट के माध्यम से चिकित्सा इकाईयों और आशा को सामग्री मिल सकेगी। ऐसा हो जाने से इन सामग्रियों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराने में और भी आसानी होगी।