जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल

NATIONAL

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को दहला दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर मौत का कहर बन गया। डंपर ने एक के बाद एक 17 वाहनों को कुचल दिया, जिससे 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं, जो खाटूश्यामजी दर्शन के लिए निकले थे।

हादसे का मंजर: 300 मीटर तक मचाया मौत का तांडव

पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब खाली डंपर लोहामंडी पेट्रोल पंप से हाईवे की ओर जा रहा था। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ओवरस्पीड में आते हुए सामने-पीछे चल रहे वाहनों को रौंदता चला गया। करीब 300 मीटर तक डंपर ने सड़क पर तबाही मचाई और 200 फीट एक्सप्रेसवे की पुलिया से जा टकराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई वाहन डंपर के नीचे दब गए और शवों को निकालने के लिए जेसीबी व कटर की मदद लेनी पड़ी। हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों का मलबा और खून के निशान फैल गए — दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।

आगरा के तीन श्रद्धालु परिवार के सदस्य की दर्दनाक मौत

मृतकों में आगरा के नानजी भाई और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं, जो खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे। उनका वाहन सड़क किनारे खड़ा था, तभी पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में घायल 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का इलाज कांवटिया हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में चल रहा है।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि “अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।”

नशे में था ड्राइवर, लोगों ने मौके पर पकड़ा

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक को पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि ड्राइवर कल्याण मीणा, निवासी विराटनगर, नशे में था। उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि ड्राइवर की पहले एक कार चालक से झड़प हुई थी, जिसके बाद वह रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में भाग रहा था और उसने कई वाहनों को कुचल दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई विभीषिका

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में डंपर की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक दर्ज की गई है। फुटेज में वह कई वाहनों को रौंदते और लोगों को हवा में उछालते हुए दिखाई दे रहा है।

जनता का गुस्सा, सड़क जाम और प्रदर्शन

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रैफिक विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। लोगों ने मौके पर ट्रक-ट्रेलर चेक कर एक ओवरलोड वाहन को रुकवाया। मौके पर पहुंचे जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल और एडिशनल स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने लोगों को शांत कराया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती

रिक्शा चालक देशराज ने बताया, “मैं चाय पीने के लिए रिक्शा साइड में खड़ा था, तभी अचानक ‘भागो-भागो’ की आवाज आई। कुछ समझ पाता, उससे पहले डंपर ने टक्कर मार दी और मैं नीचे गिर गया।”

डिलीवरी बॉय कमल मीणा ने कहा, “मैं बाइक से सर्विस लेन पर था, तभी जोरदार टक्कर लगी और सबकुछ अंधेरा छा गया। होश आया तो अस्पताल में था।”

जांच और मुआवजा प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने डंपर जब्त कर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वाहन स्वामी और ट्रांसपोर्ट एजेंसी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है — क्या हमारी सड़कों पर रफ्तार का यह आतंक कभी थमेगा?

Dr. Bhanu Pratap Singh