आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर में भीषण हादसा, एक कार में लगी आग, चार घायल

REGIONAL





आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 2+800 (एलएचएस) पर दो कारों की टक्कर में भीषण हादसा हो गया। यह टक्कर टाटा नेक्सॉन (UP80HA3396) और ग्रैंड विटारा (UP53FD4554) कारों के बीच हुई।

नेक्सॉन कार को शुभम गुप्ता (निवासी फतेहाबाद, आगरा) चला रहे थे, जो अपनी पत्नी ज्योति गुप्ता, साली सोनी गुप्ता और एक पंडित जी के साथ आगरा जा रहे थे। रास्ते में डायवर्जन होने के कारण वे एक्सप्रेसवे पर लखनऊ की ओर चले गए और फिर गलत दिशा में यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे।

इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही ग्रैंड विटारा, जिसे प्रशांत कुमार मिश्रा (निवासी गोरखपुर) चला रहे थे, ने यू-टर्न ले रही नेक्सॉन कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ग्रैंड विटारा में आग लग गई। कार में सवार प्रशांत मिश्रा, उनकी मां पूनम मिश्रा, भाई संदीप पाल और डी.एन. मिश्रा झुलस गये। इन चारों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की आरजीबीईएल सेफ्टी टीम, क्रेन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और पीआरवी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त नेक्सॉन कार को थाना बमरौली कटारा भेजा गया, जबकि जली हुई ग्रैंड विटारा को हाइड्रा से थाने पहुंचाया गया।




Dr. Bhanu Pratap Singh