परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाएं शुरू

परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाएं शुरू

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया गया था किन्तु अब कोरोना के खिलाफ जंग के साथ जरूरी सेवाओं को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। इसी के तहत परिवार नियोजन की सेवाओं को भी शुरू करने की हरी झंडी शासन से मिल चुकी है। इस संबंध में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एफ.डी.ओ.एस. फिक्स डे आउट रीच सर्विस के माध्यम से परिवार नियोजन की प्रदान की जाने वाली सेवाओं में महिला व पुरुष नसबंदी को छोड़कर अन्य समस्त विधियां सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए पूर्व की भांति संचालित की जाएं।

पत्र में ये भी कहा
आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की डयूटी में लगी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मी (आशा-एएनएम) क्षेत्र भ्रमण के दौरान कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों का भी वितरण करें। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रभाव नहीं है, उन क्षेत्रों में दो बच्चों के बीच अंतराल विधियों के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। पत्र में कहा गया है कि कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले, डयूटी करने वाले या फिर संक्रमण के लक्षण वाली आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी परिवार नियोजन कार्यक्रम में न लगाई जाए। आशा और एएनएम इलाकों में भ्रमण के वक्त कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां वितरित करेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों को जरूरत के अनुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराना हैं। हालांकि जनपद में लॉकडाउन के दौरान भी आशा कार्यकर्ता द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जा रहा था। लेकिन अब शासन की ओर से आदेश मिले हैं कि परिवार नियोजन सेवाओं को पुनः शुरू किया जाए। प्रमुख सचिव का आदेश मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी नॉन कोविड इकाइयों पर परिवार नियोजन सेवाएं पुनः संचालित की जाएं।

सीएमओ ने दी जानकारी
इस बीच नॉन कोविड प्रसव इकाईयों पर सभी प्राकर के साधन मौजूद रहेंगे। अस्थायी विधियां, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी, अंतरा, छाया, कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां मिल सकेंगी। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर भी परिवार नियोजन संबंधित अस्थायी सेवाएं उपलब्ध करना अनिवार्य रहेगा। डीएफपीएस आशीष शर्मा ने बताया कि सभी केन्द्रो पर अंतरा की सुविधा फोन काल के माध्यम से शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ था। दिशा-निर्देशों के अनुसार सेवाएं प्रारम्भ की गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *