आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग की जा रही थी इस बीच फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस लेकर भारतीय मूल के पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। उनका मानना है कि आमिर खान की यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है।
उन्होंने दो ट्वीट करते हुए फिल्म को बायकॉट करने की मांग की। उन्होंने पहली ट्वीट में लिखा- फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है, क्योंकि अमेरिका वियतनाम युद्ध के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू पुरुषों की भर्ती कर रहा था। यह फिल्म भारत सशस्त्र बलों भारतीय सेना और सिखों के लिए पूर्ण अपमान है! अपमानजनक। शर्मनाक।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- लाल सिंह चड्ढा में आमिर का कम आईक्यू वाले इंसान का किरदार निभाया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ ‘फॉरेस्ट गम्प’ (1994 में आई हॉलीवुड फिल्म) का रिमेक है। यह अपमानजनक। शर्मनाक। #BoycottLalSinghChadda #BoycottLaalsingh। यही नहीं, उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक बार फिर फिल्म को बायकॉट करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 और 26 वनडे में 24 विकेट झटके। वह ट्विटर पर भारत और भारतीय टीम के बारे में खुलकर बात करते हैं और अपने विचार रखते हैं।
-एजेंसी
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026