एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी करने वाली अनामिका के बारे में कई और खुलासे, देखें वीडियो

एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी करने वाली अनामिका के बारे में कई और खुलासे, देखें वीडियो

Crime INTERNATIONAL NATIONAL REGIONAL

एक लाख घूस देकर पाई नौकरी, कायमगंज की रहने वाली है

कासगंज में इस्तीफा देने आई थी, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
Kasganj (Uttar Pradesh, India) उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में सबसे बड़े घोटाला का पर्दाफाश हुआ है। जनपद कासगंज में अनामिका शुक्ला के प्रमाणपत्रों पर कस्तूरबा में नौकरी कर रही फर्जी शिक्षक अनामिका सिंह को बीएसए अंजली अग्रवाल ने पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया।

कायमगंज का रहने वाली

कायमगंज का रहने वाली फर्जी शिक्षिका अनामिका सिंह अपनी गिरफ्तारी के डर से बीएसए कार्यालय अपना इस्तीफा देने आयी थी। तभी बीएसए ने अनामिका सिंह को गिरफ्तार करवा लिया। पुलिस हिरासत में आई आरोपी अनामिका सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज की रहने वाली है। एक लाख की घूस की बदौलत उसे नौकरी प्राप्त हुई थी। कासगंज में त्यागपत्र देने आई थी

फरार होने के फिराक में थी

आप को बता दें कि यूपी के पच्चीस जनपदों में अनामिका शुक्ला के कागजातों पर फर्जी नौकरी प्रकरण का खुलासा होने के बाद शासन से कासगंज शिक्षा विभाग को एक लेटर जारी किया था। इसके बाद कासगंज की जिला शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। जांच शुरू होते ही पकड़े जाने के भय से आरोपी अनामिका सिंह अपना त्याग पत्र बीएसए कार्यालय पर देकर फरार होने की जुगत में थी। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

26 thoughts on “एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी करने वाली अनामिका के बारे में कई और खुलासे, देखें वीडियो

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time
  2. I pay a visit every day a few websites and blogs to
    read articles, except this website provides feature based content.

    Also visit my site : mp3 juice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *