उत्तर प्रदेश में इन दिनों सुबह के वक्त हल्की ठंडक और दोपहर में सूरज की तपिश लोगों के पसीने छुड़ा रही है। साफ नीले आसमान में तेज धूप के कारण लोग बाहर जाने से कतरा रहे हैं या फिर खुद को पूरी तरह से ढककर ही बाहर निकल रहे हैं। लेकिन शाम के वक्त चल रही हवाएं लोगों को कुछ हद तक राहत पहुंचा रही हैं। हालांकि, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
आईएमडी लखनऊ के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, यूपी के 16 जिलों में 11 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इस दौरान 35 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाऐं चलने का अनुमान है। लेकिन मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।
प्रदेश के आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिल में बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 12 अप्रैल को भी चेतावनी जारी की गई है।
लखनऊ में 37 के पार पहुंचा तापमान
रविवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हरदोई में अधिकतम तापमान 36.5 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, कानपुर में अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 36.4 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
-एजेंसी
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025