Hathras (Uttar Pradesh, India)। जनपद के सासनी कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती ने पिता और परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में युवती ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसने पिता द्वारा घर में बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखने बिजली का करंट लगाने के साथ उसके द्वारा 5 लाख रुपये में दिल्ली में बेचे जाने का आरोप लगया है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवती के वीडियो में युवती अपना नाम काजल पिता का नाम उदयवीर निवासी गांव विध्यपूर थाना सासनी बता रही है। वायरल वीडियो में काजल ने अपने पिता और परिजनों के साथ गांव के ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते बता रही है कि पिता और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते है विरोध करने पर बिजली का करंट लगाते है और घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। इसके साथ युवती काजल ने वीडियो अपने पिता पर यह भी आरोप लगाया है की ग्राम प्रधान की मदद से उसके पिता ने उसको 5 लाख रुपये में दिल्ली के एक आदमी को बेच दिया था लेकिन पुलिस चेकिंग होने और शोर मचाने के चलते परिजन उसको घर बापस लेकर आ गए। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि एक युवती के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है, जांच पड़ताल की जा रही है।
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023