उत्तर प्रदेश के नोएडा से खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक पिटबुल डॉग ने अपने मालिक सामने ही सड़क के कुत्ते को नोंच डाला। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस बीच पुटबुल डॉग का मालिक स्ट्रीट डॉग को बचाने की लगातार कोशिश करता रहा। खूंखार पिटबुल ने उसे नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पिटबुल डॉग के मालिक का नाम नरेन्द्र शर्मा
सोशल मीडिया पर यूजर्स पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो वायरल नोएडा के सेक्टर 53 के गिझोड़ का बताया जा रहा है। हमला करने वाले पिटबुल डॉग के मालिक का नाम नरेन्द्र शर्मा गिझोड़ गांव में रहते है।
नोएडा में सड़क के आवारा कुत्ते को मालिक के सामने नोंचता रहा पिटबुल डॉग #ViralVideos pic.twitter.com/1QtHfdrVXv
— princy sahu (@princysahujst7) October 9, 2023
उन्होने पाकिस्तानी पिटबुल नस्ल का खूंखार कुत्ता पाला हुआ था। वो सेक्टर 53 बी ब्लॉक के पास कुत्ते को टहला रहा था। इस दौरान उसके गले में पट्टा भी नहीं था। खूंखार पिटबुल के सामने एक स्ट्रीट डॉग आ गया।
पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को अधमरा कर डाला
स्ट्रीट डॉग को देख खूंखार पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर उसकी गर्दन दबोच लिया। इस दौरान खूंखार पिटबुल डॉग के मालिक ने स्ट्रीट डॉग को बचाने की कोशिश की लेकिन पिटबुल ने उसे नहीं छोड़ा। पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को अधमरा कर डाला। इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खूंखार पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इतने खूंखार कुत्ते को बिना पट्टे के कैसे टहला रहा था।
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025