“सेवा ही सच्ची साधना”, लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट क्लब का अधिष्ठापन समारोह संपन्न
महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भरता एवं शिक्षा के लिए साइकिल और सिलाई मशीन का किया गया वितरण।
आगरा। माल रोड स्थित होटल क्लार्क्स शिराज में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट क्लब का भव्य अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ एक विशेष सेवा गतिविधि “जरूरतमंदों के सपनों को पंख देने की पहल” से हुआ। इस पहल के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया।
मुखिया दीदी राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान के कर कमलों द्वारा 57 बेटियों को साइकिलें, एक बैग (2 कॉपियाँ, पानी की बोतल, लंच बॉक्स और पेंसिल बॉक्स सहित) तथा एक सूट पीस प्रदान किए गए।
55 महिलाओं को सिलाई मशीनें और प्रत्येक महिला को एक साड़ी भेंट की गई।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा यह प्रयास न केवल महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम है बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मिसाल भी है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव तोमर ने बताया कि
आगरा, बरेली, टूंडला, एटा, इटावा, बुलंदशहर, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और फिरोजाबाद सहित कुल 78 लायंस क्लब्स के सहयोग से यह सेवा कार्य संपन्न हुआ है। हमारी यह छोटी-सी मदद किसी जरूरतमंद की ज़िंदगी में बड़े बदलाव की राह दिखा सकती है।
इस अवसर पर अधिष्ठापन अधिकारी राजीव प्रजापति, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम आरएन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट सर्विस समिति अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, तथा समारोह अध्यक्ष योगेश कंसल मंचासीन रहे। अलवर से पधारे राज ऋषि राजेंद्र सिंह नरूका ने आशीर्वचन प्रदान किए।
समापन पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा किहम सब मिलकर किसी की मुस्कान का कारण बनें। यही लायनिज़्म का वास्तविक स्वरूप है सेवा, सहयोग और समर्पण।
समारोह में निधि तोमर, अल्पना भार्गव, हिमांशु भटनागर, विशाल अरोड़ा, लव गोयल, नीतू सुराना, निशा रस्तोगी, अशोक गुप्ता, पंकज गर्ग, रितेश मांगलिक, संजय गुप्ता, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, मयंक अग्रवाल, सुशील बंसल, कल्पना अग्रवाल, राजरानी गांधी, मनोज गुप्ता आदी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026