ajay anand

हर थाने में महिलाओं के लिए बनेगा सुरक्षित कमराः एडीजी अजय आनंद

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Vrindavan (Mathura), Uttar Pradesh, India । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा जोन अजय आनन्द ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें सुरक्षा एव सम्मान दिये जाने का भरोसा दिलाया। वृदांवन कोतवाली में उन्होंने कहा कि आगरा जोन में किसी भी महिला का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला से संबंधित सभी शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान में ले और उस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिससे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलायी जा सके।


श्री आनन्द ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में लोगों को जागृत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जगह-जगह जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं में बढ़ती असुरक्षा की भावना से उन्हें बाहर निकालने के लिए सुरक्षा का भरोसा दिलाने हेतु आश्वस्त करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है।


एडीजी आगरा जोन अजय आनन्द का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिये मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है। उनका कहना है कि सभी थानों में 6 माह के अंदर अलग भवन यानी कमरे का निर्माण किया जायेगा ताकि महिलाएं अपनी बात सुरक्षित माहौल में कह सकें।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों को प्रशासन शीघ्र निस्तारण कर न्याय मुहैया करायेगा। उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सर्वप्रथम वाले कार्यक्रमों में एक है। शासन के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी महिला के साथ उत्पीड़न न हो और न ही किसी महिलाओं योजना से वंछित रखा जाये।
इस अवसर पर आईजी आगरा ए सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, आईएएस दीक्षा जैन, पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।