स्वामी प्रसाद मौर्य पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का पलटवार, कहा- उल्टे सीधे बयान देकर सनातन को कोई मिटा नहीं सकता है

POLITICS

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, हिंदू धर्म नहीं धोखा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासत शुरू हो गयी है। ​भाजपा नेताओं की तरफ से इसको लेकर पलटवार किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ही बिना नाम लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना…।

उन्होंने कहा लगता है कि, उनकी बुद्घि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं? इस तरह के बयान देकर वो सनातन को न कमजोर कर सकते हैं और न ही मिटा सकते हैं। साथ ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक नहीं सकते। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हैं और 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तक वहीं रहेंगे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh