उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग प्रकरण में बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना। डिप्टी सीएम ने चिकित्साधिकारियों के साथ जहां आग लगी थी उस जगह जाकर प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल दुर्घटनास्थल को सील कर दिया गया है। साफ सफाई कराई जा रही है।
आज पी०जी०आई० लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर,अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।@PMOIndia @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/teq6lkxqXV
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 20, 2023
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर निरीक्षण की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। साथ में लिखा है कि आज पीजीआई लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुन: घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई थी। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई थी। आग अस्पताल के पुराने ओपीडी भवन में आग लगी है। आग लगने की वजह वेंटिलेटर फटने की वजह से बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई हॉस्पिटल में आग वाले मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य करने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
-एजेंसी
- Agra News: जयकारों के साथ हजारों स्थानों पर हुआ होलिका दहन, पुलिस दिखी एक्टिव - March 14, 2025
- डॉ यामिनी मल्होत्रा ने अमृता फडणवीस से ‘पावरफुल वुमन आइकॉनिक फैशन दिवा अवार्ड’ प्राप्त कर महिलाओं को समर्पित किया - March 14, 2025
- स्त्री 2′ को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट - March 14, 2025