पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण

REGIONAL

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग प्रकरण में बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना। डिप्टी सीएम ने चिकित्साधिकारियों के साथ जहां आग लगी थी उस जगह जाकर प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल दुर्घटनास्थल को सील कर दिया गया है। साफ सफाई कराई जा रही है।

डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर निरीक्षण की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। साथ में लिखा है कि आज पीजीआई लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुन: घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई थी। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई थी। आग अस्पताल के पुराने ओपीडी भवन में आग लगी है। आग लगने की वजह वेंटिलेटर फटने की वजह से बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई हॉस्पिटल में आग वाले मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य करने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh