puran dawar

छठवीं बार पुनः एफमेक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए पूरन डावर, पढ़िए क्या है आगे की रणनीति

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा फुटवियर मैनुफैक्चरर्स एन्ड एक्सपोर्टर्स चैम्बर की एजीएम (वार्षिक प्रतिनिधि सभा) एक फरवरी, 2021 को होटल होलिडे इन में हुई। इस दौरान हुए चुनाव में जूता निर्यातक उद्योगपति पूरन डावर को एफमेक का छठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। राजीव वासन को महासचिव और श्याम बंसल को संस्था का कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव के दौरान एफमेक के तकरीबन 80 कार्यकारी सदस्यों की मौजूदगी रही। सभी ने चुने गए पदाधिकारियों का जोरदार अभिवादन किया। चुनाव अधिकारी के रूप में कैप्टन अजीत राना ने संचालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया। चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया में उपस्थिति पदाधकारियों और सदस्यों में गजब का उत्साह नजर आया।

दो वर्ष में डिजाइन स्टूडियो बनवाएंगे

एफमेक का छठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पूरन डाबर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा – जिस प्रकार पिछले 10 साल में संस्था ने आगरा ट्रेड सेंटर, ऑडीटोरियम, एक्जीविशन हॉल और टेस्टिंग लैब का निर्माण कर फुटवियर इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है, ठीक उसी प्रकार आने वाले दो वर्षों में जूता इंडस्ट्री को डिजाइन स्टूडियो की सौगात दी जाएगी ताकि ये इंडस्ट्री और ज्यादा ग्रोथ कर सके। उन्होंने संस्था की वर्ष 1994 में स्थापना से लेकर आज तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार एफमेक को एक नन्हे पौधे से सींचकर वटवृक्ष बनाने के अथक प्रयास हैं, वो हम सबकी मेहनत, लगन और क्रियाशीलता का ही प्रतिफल है। यही वजह है कि आज एफमेक देश की अग्रणी फुटवियर संस्थानों में गिनी जाती है। संस्था ने अभी तक मीट एट आगरा के 13 सफल संस्करण किये हैं जो अब दो वर्ष से अपने ही ट्रेड सेंटर में आयोजित किये जा रहे हैं।

कोष के बारे में जानकारी दी

इस दौरान संस्था के महासचिव राजीव वासन ने संस्था की एनुअल जनरल मीट में वर्ष 2019-20 के कार्यक्रमों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष श्याम बंसल ने संस्था के अकाउंट्स को लोगों के समकक्ष रखा और पारदर्शिता से मेंबर्स को उसे रूबरू कराया।

सामूहिक रूप से काम करने की जरूरतः नजीर अहमद

पूर्व अध्यक्ष नजीर अहमद ने कहा कि “इंडस्ट्री के विकास के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से काम करने की जरूरत है, तभी हम आगरा को विश्व पटल पर स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने चुने गए पदाधिकारियों को बधाई दी। इस दौरान वाइस प्रेसीडेंट गोपाल गुप्ता, कर्नल विजय तोमर, अजीत कल्सी, संस्था के फाउण्डर दलजीत सिंह, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सारू मोहसिन के अलावा संस्था के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।