हिन्दू युवा वाहिनी लडेगी अभिभावकों की लडाई

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) ने मांग की है कि लॉकडाउन की समय सीमा यानी तीन महीने की फीस विद्यालय संचालक अभिभावकों से न वसूलें। इसके लिए वाहिनी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में पहल करने की मांग की। छाता क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण को मयूर बिहार धौलीप्याउ स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा और सहयोग मांगा। वहीं गोकुल विधान सभा क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश से उनके कृष्णानगर स्थित आवास पर वाहिनी के कार्यकर्ता मिले और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संदीप उपाध्याय ने कहाकि लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जबकि विद्यालय संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। ऐसा लग रह है कि हमारे द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई वास्ता ही नहीं रह गया है। हम जनप्रतिनिधियों को जगा रहे हैं। अगर कोई रास्ता नहीं निकला तो आंदोलन करेंगे। वाहनी कार्यकर्ता सडक पर उतरेंगे और जनता के लिए लडेंगे। आन लाइन क्लास के नाम पर ठगी का नया धंधा खोल लिया गया है।

उन महीनों की भी फीस मांग रहे हैं, जिन महीनों में कोई अपने घर से निकला तक नहीं

हिन्दू युवा वाहिनी के बल्देव विधान सभा अध्यक्ष योगेश चौधरी ने कहाकि लॉकडाउन और कोविड-19 के प्रतिबंधों के चलते लोगों का जीवन अस्तव्यस्त है, ऐसे समय में किसी भी तरह का अनुचित दबाव लोगों को संकट में डाल सकता है। उन्होंने कहाकि विद्यालय संचालक उन महीनों की भी फीस मांग रहे हैं जिन महीनों में कोई अपने घर से निकला तक नहीं, उन्होंने कहाकि यह आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि इस समय अपना दायित्व निभाएं। आम आदमी की हालत ऐसी है कि वह कुछ बोल नहीं पा रहा है। जो लोग कुछ कर सकते हैं वह करना नहीं चाहते हैं। इस समय जनप्रतिनिधियों की तरफ से उठाये गये कदम भविष्य में बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहे हैं। इस दौरान जिला संयोजक अंकित सक्सैना, जिला उपाध्यक्ष लोकेश ठाकुर, छाता विधान सभा अध्यक्ष डा. लव सिंह, कृष्णवीर भरंगर आदि मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh