बेटी पैदा हुई, इसलिए मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दी

बेटी पैदा हुई, इसलिए मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दी

Crime REGIONAL

रोती-बिलखती बच्ची को पुलिस ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती

बच्ची की हालत में सुधार, जन्म देने कलयुगी मां की तलाश शुरू

Kasganj (Uttar Pradesh, India) पूत कपूत सुने बहुतेरे माता न सुनी कुमाता.. ये बात कासगंज शहर के बारह पत्थर के समीप रामबाग कॉलोनी में गलत हो गई। एक कलयुगी मां अपनी नवजात जिंदा बच्ची को झाड़ियों में लिटाकर फरार हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को कासगंज के अशोक नगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका उपचार चल रहा है।

कासगंज के अशोक नगर जिला अस्पताल में एनआईसी मशीन पर लम्बी-लम्बी सांसे ले रही, ये कलयुगी मां की नवजात बच्ची है। बताया जा रहा है कि यह नवजात बच्ची मंगलवार को सोरों गेट स्थित रामबाग कॉलोनी की एक झाड़ियों में रो रही थी। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई कह रहा है कि यह बिन ब्याही मां की कतूत है तो कोई गरीब परिवार की महिला की करतूत बता रहा है।

पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

पुलिस ने नवजात बच्ची को फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस पता लगा रही है कि इलाके में किसके घर पर हाल ही में डिलीवरी हुई है। पुलिस का अंदाजा है कि लड़की होने की वजह से आरोपियों ने उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया होगा। पुलिस ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के साथ तमाम सार्वजनिक स्थानों से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इलाके में सक्रिय मजदूरों से भी जानकारी ली जा रही है कि कुछ समय पहले या कुछ दिनों पहले इलाके में किन-किन के घर डिलीवरी हुई है।

1 thought on “बेटी पैदा हुई, इसलिए मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दी

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *