कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें, कुल 66 मरे, कुल मरीज 1088, कुल नमूने लिए 17377
Agra (Uttar Padesh, India)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा को लेकर चिन्तित हैं। तभी तो आगरा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अपनी टीम और दूत भेज रहे हैं। दो दिन से उनके दूत यूपी के ऊर्जा सचिव आगरा में हैं। बैठक और दौरा। परिणाम कुछ नहीं। कभी-कभी तो लगता है कि वे कोरोनावायरस को ऊर्जा देने आए हैं। खैर, नजर आज रात के आंकड़ों पर डालते हैं-
ये है ताजा स्थिति
आगरा में 16 जून को कोरोना सकारात्मक मरीज 18
आगरा में कोरोना सकारात्मक कुल मरीज 1088
आगरा में 16 जून को कोरोना से संक्रमण से स्वास्थ मरीज 2
आगरा में मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 883
आगरा में 16 जून को कोरोना संक्रमण से मौत 3
आगरा में कोरोना संक्रमण से कुल मौतें 66
आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीज 139
आगरा में अब तक लिए गए सैम्पल 17377
आगरा में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 81.84%,
आगरा जनपद में कुल कंटेनमेंट इलाके 65
आगरा के शहरी क्षेत्र में केंटनमेंट क्षेत्र 41
आगरा के देहात क्षेत्र में केंटनमेंट क्षेत्र 24
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023
- ECIL में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर - December 11, 2023