Agra, Uttar Pradesh, India. वार्ड -74 के अंतर्गत जयपुर हाउस समेत सभी पार्कों एवं प्रमुख चौराहों पर ‘स्वच्छ भारत- हरित भारत’ की शपथ दिलाकर जागरुकता अभियान चलाया गया। पार्षद एवं क्षेत्रीय सह संयोजक अध्यक्षीय कार्यालय प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग बृजक्षेत्र भाजपा मुकुल गर्ग ने बताया कि प्रतापनगर चौराहा, जयपुर हाउस चौराहा आदि स्थानों पर भी कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर छीतर मल गर्ग मुख्य शिक्षक (आर.एस.एस), जसवंत शाखा कार्यवाह (आर.एस.एस.), ओम स्वरूप गर्ग नगर बौद्धिक प्रमुख एवं महामंत्री संस्कार भारती आगरा पश्चिम, नवीन गौतम मंत्री भाजपा आगरा महानगर, विकास गुप्ता संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, पीडी अग्रवाल, राम गोपाल कुश, श्याम तिवारी, संदीप गोयल, भुवनेश, विजय महाजन, प्रदीप डेंबला, धनेश नरवानी, जगमोहन सिंह राठौर, कुलदीप जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, फूलचंद बंसल, राम प्रकाश सोलंकी, अभिषेक गर्ग, अमित शर्मा, एमपी शर्मा, मदन लाल गर्ग, मुरारी लाल वर्मा, क्षेत्रवासी, कार्यकर्ता, नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025