अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की तुलना भगवान श्रीकृष्‍ण से की – Up18 News

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की तुलना भगवान श्रीकृष्‍ण से की

POLITICS

 

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी AAP की तुलना भगवान श्रीकृष्‍ण से की है। AAP के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि कृष्‍ण ने बचपन में बड़े-बड़े राक्षसों का वध किया था।

उन्‍होंने कहा, ‘AAP भी छोटी सी पार्टी है, ये कान्‍हा की तरह है। अपने सामने बड़े-बड़े राक्षसों के वध कर रहे हैं। वध का मतलब कोई मर्डर नहीं कर रहे किसी का। भ्रष्‍टाचार का वध कर रहे हैं, बेरोजगारी का वध कर रहे हैं, महंगाई का वध कर रहे हैं।’ केजरीवाल ने कहा कि ’10 साल पुरानी आम आदमी पार्टी के आज देश के 20 राज्‍यों में 1,446 जनप्रतिनिधि हैं।’

उन्‍होंने कहा कि ‘ये हमारे बीज हैं जो भगवान ने बोए हैं। दिल्ली और पंजाब में ये बीज पेड़ बन गए हैं और लोगों को छाया और फल दे रहे हैं। भगवान ने गुजरात में भी 27 बीज बोए थे जो पेड़ बनने वाले हैं। गुजरात में (AAP की) सरकार बनने वाली है।

केजरीवाल ने कहा कि ’26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया। इन पार्टियों और नेताओं ने उस संविधान की धज्जियां उड़ाईं, बेइज्‍जती की। भगवान को बीच में आना पड़ा, 26 नवंबर 2012, ठीक 63 साल बाद AAP का गठन हुआ—संविधान को बचाने के लिए।’

केजरीवाल ने गिनाईं AAP की 4 बातें जो विरोधियों के गले नहीं उतरती

AAP की ईमानदार राजनीति

इन्हें पहली बार स्‍कूल की बात करनी पड़ रही है
मोहल्‍ला क्लिनिक की चर्चा दुनिया भर में है
इनसे फ्री की रेवड़ी ना उगलते बन रही है न निगलते

ये हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते…

आप संयोजक ने कहा, ‘सत्येंद्र जैन 3 महीने से जेल मे हैं। मनीष सिसोदिया को जेल भेजने की तैयारी हो रही है, मंत्री कैलाश गहलोत के यह भी रेड डालेंगे। आप MLA को 3 से 4 महीने के जेल जाने के लिए खुद को तैयार करना होगा और उसके बाद ये हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आपरेशन लोटस फेज 2 शुरू किया है, जिसमे MLA को धमकी दे रहे है कि सीबीआई और ED की रेड होगी, लेकिन कोई टूटा नहीं है।’