corona virus alert

आगरा के इस Hot spot में बन्नी बारबर ने बढ़ाई कोरोना की दहशत

Crime NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। पहले से हॉट स्पॉट जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया इलाके में एक बारबर (नाई) ने कोरोना की दहशत को और बढ़ा दिया है। अब तक कई लोगों को कोरोना संक्रमित कर चुके बारबर को पुलिस ने उसके ही घर में कैद कर दिया है।

11 मई को मौत, 12 मई को आई रिपोर्ट

दरअसल प्रताप नगर के केशव कुंज में 11 मई को एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी। यादव नाम के यह वृद्ध कॉलोनी में अपने बहू और बेटे के साथ रहते थे। वृद्ध का बेटा मानसिक आरोग्यशाला में कार्यरत है। बताते हैं कि कई दिन से बीमार चल रहे वृद्ध का घर में ही उपचार चल रहा था। वृद्ध का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था। रिपोर्ट आने से पहले ही 11 मई को वृद्ध की मौत हो गई, जबकि 12 मई को आयी रिपोर्ट में वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

अंतिम क्रिया में बाल काटने पर नाई संक्रमित

बताते हैं कि 11 मई को ही वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार से पहले वृद्ध को दाग देने वाले उसके बेटे के बाल काटने के लिए गढ़ी भदौरिया निवासी बन्नी नाम का बारबर (नाई) पहुंचा था। वहां से बारबर कोरोना संक्रमित हो गया।

बाल कटवाने वाले हैं बेचैन

बताते हैं कि कोरोना की चपेट में आए बन्नी बारबर को घर बुलाकर गढ़ी भदौरिया और चाणक्य पुरी कॉलोनी के कई लोगों ने बाल कटवाए थे। अब वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने और बन्नी बारबर के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर लगने के बाद से ऐसे दर्जनों लोग दहशत में हैं। बेचैन हैं।

 पुलिस ने घर में कैद किया

गढ़ी भदौरिया और चाणक्य पुरी कॉलोनी में कोरोना की दहशत फैलने की जानकारी होने पर प्रताप नगर चौकी इंचार्ज सुधीर भाटी 13 मई को गढ़ी भदौरिया में बन्नी बारबर के घर पहुंचे। चौकी इंचार्ज दरोगा ने बन्नी को उसके घर में ही कैद कर दिया। बन्नी बारबर चार दिन से घर में कैद है।

जांच नहीं कराई जा रही

जानकारों की मानें तो गढ़ी भदौरिया और चाणक्य पुरी में दर्जनों लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। ये लोग दहशत में हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी भी है फिर भी आंकड़ों की बाजीगरी के खेल के चलते संदिग्ध लोगों की जांच नहीं कराई जा रही है। लिहाजा किसी भी दिन इलाके में कोरोना बम फूटने से कतई इनकार नहीं किया जा सकता है।