यूपी के इस शहर में तक्षक नाग बना Coronavirus, डरा रहे आंकड़े

यूपी के इस शहर में तक्षक नाग बना Coronavirus, डरा रहे आंकड़े

HEALTH NATIONAL REGIONAL

-ताजमहल के शहर में गुरुवार की सुबह 22 नए मामले

-लापरवाही से 14 की हो चुकी है मौत, कुल रोगी 454

Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोनावायरस आगरा में फन फैला रहा है। तक्षक नाग की तरह। ताजा आंकड़े फिर चौंका रहे हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले आने के बाद आगरा में कुल संख्या 454 हो चुकी है। आगरा में एक्टिव केस 353 हैं। आगरा में अब तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 98 कोरोना सकारात्मक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आगरा प्रशासन अब 32 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है।

आंकड़े छिपाए जा रहे

आरोप है कि प्रशासन आंकड़े छिपा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों के निकटस्थों का परीक्षण नहीं कराया जा रहा है। प्रशासन की मंशा यह है कि आंकड़ों में कमी हो। 454 का आंकड़ा केजीएमयू लखनऊ की रिपोर्ट के आधार पर है। केन्द्रीय जालमा कुष्ठ रोग संस्थान और एसएन मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस की जांच हो रही है। वहां के आंकड़े पत्रकारों को उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं।

जनता भयभीत

देर रात आयी जांच रिपोर्ट में दो सिपाही व एक बैंक मैनेजर कोरोनावायरस का सकारात्मक पाया गया है। आगरा पुलिस व प्रशासन के लिए सिपाही व बैंक मैनेजर नई चुनौती बनकर सामने आए हैं। तमाम सिपाहियों को एकांतवास में भेजा जा चुका है। लगातार बढ़ रही संख्या से जनता भयभीत है। आगरा में स्वास्थ अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम जनता भुगत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *