Dr Bhanu Pratap Singh
Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल समेत देश के सभी स्मारकों का रखरखाव करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का भांग का नशा उतरा है लेकिन थोड़ा सा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अपने वेबसाइट से आगरा सर्किल के बारे में की गई बड़ी गलती आधी-अधूरी ठीक कर दी है। त्रुटि को परिमार्जन पूरी तरह से होने की प्रतीक्षा है।
बता दें कि www.livestorytime.com ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की वेबसाइट https://www.asiagracircle.in/about-agra-circle.html को लेकर पिछले दिनों समाचार प्रकाशित किया था। शीर्षक था- ‘भांग खाकर काम कर रहा Taj Mahal को संवारने वाला ASI, हिन्दी और अंग्रेजी की वेबसाइट पर आगरा सर्किल के SA अलग-अलग, वर्तमान का नाम गायब, देखें तस्वीरें’। समाचार में बताया था कि एएसआई की वेबसाइट पर आगरा सर्किल में दो अधीक्षण पुरातत्वविद (एस.ए.) काम कर रहे हैं। हिन्दी की वेबसाइट पर भुवन विक्रम और अंग्रेजी की वेबसाइट पर डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकार का नाम है। वर्तमान अधीक्षण पुरातत्वविद का नाम गायब है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वेबसाइट पर संशोधित कर दिया है। वेबसाइट से डॉ. भुवन विक्रम और डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकार के नाम हटा दिए हैं। उनके स्थान पर डॉ. राजकुमार पटेल का नाम लिख दिया है। फोटो का स्थान खाली रखा है, जैसे कि डॉ. पटेल का विभाग के पास कोई फोटो ही नहीं है। उनके नाम के साथ डॉक्टर लगा दिया है, जबकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वह डॉक्टर नहीं लिखते हैं।
बता दें कि ताजमहल को लेकर काफी विवाद चल रहा है। न्यायालय में याचिका दायर की गई है। राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा गरम है। इस कारण एएसआई की वेबसाइट को लोग सर्च कर रहे हैं। इसके बाद भी गलतियां पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो रही हैं। बता दें कि भारतीय पुरातत्व विभाग सीधे भारत सरकार के अधीन है और संस्कृति मंत्रालय में आता है।
- Krishna’s Ayurveda Diabic Care Juice Clinically Proven to Reduce Blood Sugar Levels in 12 Weeks - April 11, 2025
- Alyana Rehabilitation Foundation: Pioneering Addiction and Mental Health Treatment for 18 Years - April 11, 2025
- ज्योतिषीय विश्लेषण एवम भविष्यवाणियों के लिए समर्पित संस्था वैदिक सूत्रम मना रहा रजत जयंती - April 11, 2025