डॉ. भानु प्रताप सिंह पत्रकार का सम्मान

डॉ. अजय कुमार शर्मा स्मृति स्मारिका के संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह को हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर ने किया सम्मानित

REGIONAL साहित्य

Agra, Uttar Pradesh, India. प्रखर पत्रकार, आगरा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शिक्षक और स्वराज्य टाइम्स के संपादक रहे डॉ. अजय कुमार शर्मा स्मृति स्मारिका- 2022 का संपादन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने किया है। इसका लोकार्पण विगत दिवस आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में किया गया। हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर, आगरा के महापौर नवीन जैन, मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सम्मानित किया।

Dr bhanu Pratap Singh
संबोधित करते Dr bhanu Pratap Singh. साथ में इंजीनियर बृजेश शर्मा और संचालक कवि सुशील सरित।

इस मौके पर डॉ. भानु प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा – मेरे लिए सबसे बड़ा कष्ट है कि भाईसाहब की स्मारिका का संपादन करना पड़ा है। कितनी आनंद आता जब मैं उनके अभिनंदन ग्रंथ का संपादन करता। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि जब सभी अखबारों ने नौकरी देने से मना कर दिया तब स्वराज्य टाइम्स ने आश्रय दिया। जब स्वराज्य टाइम्स ने आश्रय दिया तो भगाने वाले अखबारों ने बुलाकर नौकरी दी। उन्होंने स्मारिका के संयोजन का श्रेय इंजीनियर बृजेश शर्मा और ग्रेनी शर्मा को दिया।

डॉ. अजय कुमार शर्मा की प्रथम पुण्यतिथिः जिनका लहू और पसीना मिट्टी में गिर जाता है, वे मिट्टी में दब कर उग आते हैं

इस मौके पर श्रीमती मृदु शर्मा, इंजीनियर ब्रजेश शर्मा एडवोकेट, शिखा शर्मा, श्रीमती क्यूरी शर्मा (गाजियाबाद), ग्रेनी शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का सरस संचालन कवि सुशील सरित ने किया।

डॉ. अजय कुमार शर्मा स्मृति स्मारिका का लोकार्पण, रोते रहे परिजन, शशि शेखर ने पत्रकारों की बड़ी गलतफहमी दूर की, देखें तस्वीरें

 

Dr. Bhanu Pratap Singh