सांसद निधि से बनाई गई सड़क में घोटाला, आधी सड़क बनाकर भाग गई कार्यदायी संस्था
Mathura (Uttar pradesh, India). मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema malini) के स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत (MP Fund) बनी एक सीसी रोड (CC Road) में घोटाला हो गया। करीब 8 माह पूर्व शुरू हुए सड़क निर्माण (Road construction) के कार्य को आधा ही बनाया गया। बाकी बचे हिस्से पर सड़क बनाना भूल गए। अब सड़क न बनने से जिन लोगों के घरों के सामने जलभराव के कारण दिक्कत हो रही है, वे इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनकी आवाज जिम्मेदार लोगों के कानों तक नहीं पहुंची है। लोगों का कहना है कि सांसद इस मार्ग से निकल जाएं तो एक लाख रुपये इनाम देंगे।
पत्थर लगा लेकिन काम अधूरा
मामला जिले की सदर तहसील क्षेत्र के गांव महोली से जुड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत एक सीसी रोड बनने की स्वीकृति मिल गई। रोड बनना शुरू होता उससे पहले ही वहां सांसद हेमा मालिनी द्वारा शिलान्यास किए जाने और ऊर्जामंत्री की गरिमामयी उपस्थिति का पत्थर भी लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बनने वाले इस सीसी रोड का निर्माण पप्पन ठाकुर से घर से रमना ठाकुर की घर तक होना था। करीब 8 माह पूर्व शुरू हुए काम के बाद इस रोड को पप्पन ठाकुर के घर से ठाकुर मुरारी मास्टर के घर तक आधा ही बनाकर छोड़ दिया गया। सड़क न बनने से स्थानीय लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त है।
सिर्फ वादे करते हैं
वार्ड नम्बर 37 में आने वाले गाँव महोली के लोगों से बात की तो लोगों का कहना है कि चुनाव के टाइम पर सभी वादे करते है कि हम सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। चुनाव जीत जाने के बाद कोई भी पलटकर नहीं देखता। स्थानीय नागरिक अशोक ठाकुर से जब बात की तो उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनता नही है। क़रीब 20 साल से इस रास्ते पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। रास्ते की माप कई बार हो गयी लेकिन रास्ता आज तक नहीं बना।
सिर्फ वोट देने के लिए बने हैं
गांव महोली के रहने वाले धनीराम का कहना है कि पप्पन ठाकुर के घर से रमना ठाकुर के घर तक आरसीसी रोड बनना था । लेकिन बीच में वह सड़क पप्पन ठाकुर के घर से लेकर मुरारी मास्टर के स्कूल तक ही बनी और आगे 8 महीने बीत गए अभी तक उसका निर्माण पूरा नहीं हुआ और अधूरा ही बीच में सड़क निर्माण को छोड़ दिया। ऐसा लग रहा है कि यहां के रहने वाले जो लोग हैं वह केवल वोट देने के लिए बने हैं। विकास कराने के नाम पर कोई भी जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी नहीं समझता और एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पल्ला झाड़ देते हैं ।
राजनीति की भेँट चढ़ी सड़क
ठाकुर गुलाब सिंह और सुजान सिंह ने बदहाल रास्ते की आपबीती सुनाते हुए कहा कि जिन लोगों की लाठी में जोर है उनके घर तक सीसी रोड बन गया। जो लोग कमजोर हैं उन लोगों के घरों के सामने आज भी पानी भर जाता है। उन्होंने यह भी कहा की सीसी रोड सभी के लिए होता है और हर वर्ग का व्यक्ति इस रोड का लाभ लेने का हकदार है लेकिन यह रोड राजनीति की भेंट चढ़ गया है।
बारिश के समय घुटनों तक भर जाता है पानी
लालचंद और महेंद्र सिंह जन प्रतिनिधियों को कोसते नजर आएं। इनका कहना है कि गर्मी कर समय जब रास्ता इतना ख़राब है तो बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है । वाहन निकलना तो दूर की बात है, पैदल भी लोग नहीं निकल पाते।
नहीं सुनते पार्षद महोदय
स्थानीय नागरिकों का कहना है तो पार्षद कुछ सुनते नहीं हैं। वार्ड नंबर 37 महोली गांव के पार्षद श्रीपाल बघेल से कई बार इस रास्ते को लेकर बात कर चुके हैं। पार्षद महोदय कई बार इस रास्ते की नपत करा चुके हैं। लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस रास्ते पर एक भी ईंट नहीं लग पाई । पार्षद महोदय नहीं चाहते किस रास्ते पर विकास कराया जाए ।
- रिटायर्ड प्रोफेसर ने बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई - September 13, 2024
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023