सेवा, संगठन और सनातन संकल्प का संगम: माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमशाबाद को मिला नया नेतृत्व

REGIONAL

सेवा, संगठन और सनातन संकल्प का संगम: माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमशाबाद को मिला नया नेतृत्व

Live Story Time, Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शमशाबाद (आगरा) में समाजसेवा और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा देने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमशाबाद इकाई की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। यह बैठक 17-12-2025 को आर्य फार्म हाउस पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन की पारदर्शिता, भविष्य की कार्ययोजना और सामाजिक उत्तरदायित्व पर गंभीर मंथन हुआ।

पिछले सत्र की प्रगति और पारदर्शी लेखा-जोखा

बैठक की शुरुआत पिछले सत्र की गतिविधियों की समीक्षा से हुई। वर्तमान कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्यानपूर्वक सुना और सराहा। यह प्रस्तुति क्लब की ईमानदार कार्यसंस्कृति और वित्तीय पारदर्शिता का प्रमाण रही, जिसने संगठन के प्रति सदस्यों के विश्वास को और मजबूत किया।

नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मत गठन

पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र वन्देजिया द्वारा आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव के अंतर्गत श्री आशीष आर्य को अध्यक्ष, श्री नितिन गुप्ता को सचिव, श्री मनीष गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं श्री रामकुमार गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे सर्वसम्मति से पारित किया।

समाजसेवा के संकल्प के साथ अध्यक्ष का संदेश

नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री आशीष आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब विगत कई वर्षों से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी सत्र में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, जरूरतमंद सहायता, युवा संस्कार और सनातन मूल्यों को केंद्र में रखकर अनेक प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अनुभव और ऊर्जा का संतुलित नेतृत्व

क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री रीतेश गुप्ता ने नवीन कार्यकारिणी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह टीम अनुभव, ऊर्जा और संगठनात्मक समझ का उत्कृष्ट मिश्रण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस नेतृत्व के अनुभव का लाभ समाज को सीधे तौर पर मिलेगा और क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा।

सामूहिक सहभागिता से सशक्त होता संगठन

इस बैठक में डॉ. अमित गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नवीन गुप्ता, प्रखर गुप्ता, गोविंद गुप्ता, गुलशन गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, आयुष गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, हर्ष गुप्ता, ओम गुप्ता, भास्कर गुप्ता, मोहित गुप्ता सहित अनेक माथुर वैश्य बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि संगठन केवल पदों से नहीं, बल्कि समूह चेतना और सेवा भाव से चलता है।

संपादकीय

माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमशाबाद इकाई को श्री आशीष आर्य के रूप में ऐसा अध्यक्ष मिला है, जो केवल संगठनात्मक नेतृत्व तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा और सनातन धर्म की रक्षा को अपना जीवन-संकल्प मानते हैं। आशीष आर्य निरंतर सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जागरण, धार्मिक मूल्यों की रक्षा और युवा पीढ़ी में संस्कारों के संचार के लिए सक्रिय रहे हैं।

उनका नेतृत्व व्यवहारिक है, दृष्टि स्पष्ट है और उद्देश्य निस्वार्थ। आज जब समाज को दिशाहीनता और सांस्कृतिक भ्रम घेरे हुए है, ऐसे समय में आशीष आर्य जैसे व्यक्तित्व सेवा को साधना और धर्म को जीवनशैली बनाकर प्रस्तुत करते हैं। क्लब के माध्यम से वे न केवल समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का संकल्प रखते हैं, बल्कि सनातन परंपराओं को आधुनिक संदर्भ में सशक्त करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमशाबाद इकाई समाजसेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और राष्ट्रहित के कार्यों में एक प्रेरणास्रोत बनेगी। यह नेतृत्व आने वाले समय में संगठन को नई पहचान, नई ऊर्जा और नई दिशा देगा—ऐसा विश्वास पूरे समाज को है।

डॉ भानु प्रताप सिंह, संपादक

Dr. Bhanu Pratap Singh